Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 15:36
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वें टेलेसिने पुरस्कार 2012 में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार से नवाजा।
मौसमी ने वर्ष 1969 में बंगाली फिल्म ‘बालिका वधू’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन तरूण मजूमदार ने किया था। उनकी पहली हिन्दी फिल्म थी वर्ष 1973 में निर्मित ‘अनुराग’।
शनिवार शाम पुरस्कार मिलने के बाद मौसमी ने कहा, अपने राज्य के लोगों से पुरस्कार पाकर खुश हूं और साथ ही ममता के हाथ से पाकर।
उन्होंने कहा, मुझे बंगाली फिल्म उद्योग बहुत पसंद है। कई युवा बच्चे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैं आशा करती हूं कि वह जल्दी ही और बेहतर करेंगे। कोलकाता सांस्कृतिक राजधानी है और एक दिन फिल्मों की दुनिया में पहले स्थान पर होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 21:06