यथार्थवादी फिल्मों में काम करना चाहता हूं : वरुण

यथार्थवादी फिल्मों में काम करना चाहता हूं : वरुण

मुम्बई : आगामी फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द इयर` से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन का कहना है कि वह `देव डी` और `शैतान` जैसी यथार्थवादी फिल्मों का हिस्सा बनाना चाहते हैं। वरुण ने कहा, मैं यथार्थवादी और वास्तविकता से जुड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं।

धवन ने कहा, मुझे `कहानी`, `देव डी` और `शैतान` जैसी फिल्में पसंद हैं। रोमांटिक फिल्में करना भी एक तरह की कला है, लेकिन अगर मुझे मौका मिले तो मैं यथार्थवादी फिल्में करना पसंद करूंगा। मैं कुछ अलग करना चाहता हूं और वह सब नहीं करना चाहता, जो हर कोई कर रहा है।

वरुण के पिता डेविड धवन को हास्य फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करण जौहर की रोमांटिक फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द इयर` से की। इसी फिल्म से आलिया भट्ट और मॉडल सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों को फिल्मों में प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए।

वरुण ने कहा, मैं यथार्थवादी फिल्में पसंद करता हैं। मुझे लगता है कि नक्सल और आतंकवाद जैसे मुद्दों को फिल्मों में उठाया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 17:24

comments powered by Disqus