यशराज की फिल्म से बाहर हुए शाहिद कपूर

यशराज की फिल्म से बाहर हुए शाहिद कपूर

यशराज की फिल्म से बाहर हुए शाहिद कपूरनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर यश राज फिल्म (वाईआरएफ) के बैनर तले बनने वाली आगामी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।

मनीश शर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से शाहिद ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए इससे अपना नाम वापस लिया है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में होने वाली थी। शाहिद के पास इस फिल्म के लिए समय नहीं था इसलिए उन्होंने इसमें काम करने से इंकार कर दिया है।

शर्मा और जयदीप साहनी ने आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी है। शर्मा ने कहा कि शाहिद के इस फिल्म में काम नहीं करने से हमें दुख है। वाईआरएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शाहिद इस फिल्म की शूटिंग के संशोधित तारीख में काम करने को सक्षम नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि शाहिद इस समय तीन फिल्मों में काम कर रहे हैं जिनमें से `फटा पोस्टर निकला हीरो`, बेजॉय नामबियार की फिल्म और प्रभुदेवा के `नमक` में सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 13:56

comments powered by Disqus