यशराज फिल्म्स के खिलाफ देवगन की अर्जी खारिज

यशराज फिल्म्स के खिलाफ देवगन की अर्जी खारिज

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ अभिनेता अजय देवगन की याचिका को खारिज कर दिया है। देवगन ने अपनी याचिका में यशराज फिल्म्स पर हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। सीसीआई ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई आधार नहीं है।
अभिनेता निर्माता देवगन ने यह शिकायत ऐसे समय की है जबकि दोनों ही पक्षों की फिल्में इसी माह प्रदर्शित होने जा रही हैं।

सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ अजय देवगन की याचिका खारिज कर दी है क्योंकि इसमें कोई आधार नहीं है। यह शिकायत प्रतिस्पर्धा आयोग के नियमों के उल्लंघन के दायरे में नहीं आती।

नियामक को इसमें प्रतिस्पर्धा कानून की धारा 3 के उल्लंघन का मामला नहीं दिखता। अधिकारी ने बताया कि याचिका पर आदेश कल शाम पारित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:14

comments powered by Disqus