Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 14:02

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि प्रख्यात निर्देशक यश चोपड़ा का फिल्मों से रिटायर होना अभिनेताओं के लिए बहुत बड़ी क्षति साबित होगा । निर्देशक यश चोपड़ा फिल्म ‘‘जब तक है जां’’ के बाद रिटायर होने वाले हैं।
रानी ने बातचीत में कहा, ‘उन्होंने सभी को आगे बढ़ने का मौका दिया और उनके सेट पर सभी अभिनेताओं को बहुत स्नेह मिला। इसलिए जाहिर है उन जैसे निर्देशक के साथ काम न कर पाना अभिनेताओं के लिए सबसे बड़ी क्षति होगी। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।’
चोपड़ा के साथ रानी की पहली फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ थी जिसके निर्माता चोपड़ा थे। बाद में रानी ने ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’’ जैसी लगभग आधा दर्जन ऐसी फिल्में कीं जिसके निर्माता चोपड़ा ही थे।रानी ने चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म ‘वीर जारा’ भी की।
अपने 80वें जन्मदिन पर चोपड़ा ने घोषणा की थी कि शाहरुख खान-कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जब तक है जान’ उनकी आखिरी फिल्म होगी। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होगी। चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा इतिहास में कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें ‘वक्त’, ‘दीवार’, ‘सिलसिला’ जैसी फिल्में प्रमुख रहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 13:21