यश चोपड़ा की अनाम फिल्म को आखिरकार मिल गया नाम !

यश चोपड़ा की अनाम फिल्म को आखिरकार मिल गया नाम !

यश चोपड़ा की अनाम फिल्म को आखिरकार मिल गया नाम !जी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : अमिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को लेकर बनने वाली यश चोपड़ा की अनाम फिल्म का एक दृश्य सार्वजनिक हो गया है। फिल्म में शाहरुख, कैटरीना के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है।

फिल्म के निर्माण से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म का नाम ‘यारा सिली सिली’ है। इस शीर्षक से फिल्म में एक गीत भी है। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का और गीत गुलजार के होंगे।

इस फिल्म के प्रोमोज फिल्म के बारे में काफी उत्सुकता जगा चुके हैं लेकिन फिल्म का नाम क्या होगा इसे जानने के लिए लोगों में दिलचस्पी बनी हुई है।

फिल्म के नाम की आधिकारिक घोषणा 27 सितम्बर को होगी। इस दिन चोपड़ा का 80वां जन्मदिन होगा।

समझा जाता है कि यशराज बैनर की फिल्म होने के नाते फिल्म के नाम की घोषणा एक भव्य समारोह में की जाएगी।


First Published: Saturday, September 8, 2012, 19:04

comments powered by Disqus