यश चोपड़ा के साथ अनुभव शानदार था: रहमान

यश चोपड़ा के साथ अनुभव शानदार था: रहमान

यश चोपड़ा के साथ अनुभव शानदार था:  रहमानभोपाल: सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं प्रतिष्ठत ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने जानेमाने फिल्मकार यश चोपड़ा के देहांत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि उनके साथ काम करने के अनुभव अप्रतिम रहे हैं ।

मध्यप्रदेश के 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देने आए रहमान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यश चोपड़ा के साथ काम कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह बहुत अच्छे और रूचिपूर्ण इंसान थे, उनके साथ काम कर मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे अब मेरे ‘कॅरियर’ ने पूर्णता पाई है’।

उल्लेखनीय है कि रहमान ने यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ में संगीत दिया है, जो सिनेमाघरों में दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। रहमान ने पहली बार यश चोपड़ा के साथ इस फिल्म में काम किया है।

ऑस्कर पुरस्कार के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि उन्हें ये पुरस्कार और अकादमी पुरस्कारों में पांच बार नामांकन प्राप्त कर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हुआ है। इसके साथ ही उन्होने साफ किया, ‘मैं पुरस्कारों की अधिक चिंता नहीं करता हूं’।

यह पूछने पर कि उनकी संगीत रचनाओं में सूफी संगीत का कितना प्रभाव होता है, उन्होने कहा कि ऐसा हर फिल्म में नहीं होता, लेकिन जहां उसकी जरूरत होती है, वह इस विधा का उपयोग जरूर करते हैं, क्योंकि यह भारतीय संगीत की वह विधा है, जो लोगों के दिलों को छूती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 09:02

comments powered by Disqus