Last Updated: Monday, February 4, 2013, 13:36

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना की अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में तूती बोलने लगी है। अभिनेताओं को कई फिल्में करने के बाद जहां अच्छे बैनर की फिल्म नहीं मिलती, वहीं आयुष्मान यश राज बैनर की फिल्म पाने में कामयाब हो गए हैं। आयुष्मान यश राज की फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू करेंगे।
अपनी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ में रोमांटिक किरदार निभाने वाले आयु्ष्मान अपनी आगामी फिल्म में भी रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे। यह फिल्म भी दिल्ली में शूट की जाएगी।
आयुष्मान ने कहा,‘मैं इस साल यश राज के साथ एक फिल्म कर रहा हूं। हम इस फिल्म की शूटिंग 17 फरवरी से शुरू करेंगे।’
अभिनेता ने कहा,‘मेर साथ इस फिल्म में सोनम कपूर होंगी और पूरी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी। मंदी के दौर में लोग एक-दूसरे से किस तरह से प्रेम करते हैं, इस बात को फिल्म में दर्शाया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि यह फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 13:03