यश राज फिल्मस और देवगन में लड़ाई तेज

यश राज फिल्मस और देवगन में लड़ाई तेज

यश राज फिल्मस और देवगन में लड़ाई तेजमुंबई: सन ऑफ सरदार और दिवंगत यश चोपड़ा की प्रदर्शित होने जा रही फिल्म जब तक है जान के प्रदर्शन के लिये सिनेमाघरों की संख्या को लेकर अब अजय देवगन और यश राज फिल्मस के बीच लड़ाई तेज हो गयी है।

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन का कहना है कि वह एक वाजिब लड़ाई लड़ रहे हैं और वह जानते थे कि इस मुद्दे पर कानूनी नोटिस जारी करने के बाद उन्हें खलनायक के तौर पर चित्रित्र किया जाएगा।

अजय देवगन फिल्मस (एडीएफ) ने कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के नेतृत्व वाली यश राज फिल्मस (वाईआरएफ) ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया जिससे देवगन की प्रदर्शित होने वाली फिल्म को पर्याप्त संख्या में एकल पर्दे वाले सिनेमा घर नहीं मिल सके। 43 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा के निधन (21 अक्तूबर) से बहुत पहले यह शिकायत दायर की थी ।

अजय ने बताया कि मैंने यश चोपड़ा के निधन से काफी पहले यह शिकायत की थी । जब यह हुआ, तो लोगों ने मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया और कोई भी व्यक्ति मेरे नजरिये को समझने का प्रयास नहीं कर रहा है, मैं दोनों तरफ से खलनायक बन गया। मैं कंपीटीशन कमीशन से (नोटिस) वापस लेने नहीं जा रहा हूं। यह एक सामान्य अदालत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह यश जी का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कोई और व्यक्ति करता है। हम लोग उनकी फिल्म देखते हुए बड़े हुए हैं।

दोनों इस साल प्रदर्शित होने वाली फिल्में हैं। पिछले महीने अचानक दिवंगत हो गये चोपड़ा की जेटीएचजे अंतिम निर्देशित फिल्म है। यश चोपड़ा ने आठ साल के बाद शाहरूख खान के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है और एसओएस एडीएफ की दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली हास्य फिल्म है।

अजय ने आरोप लगाया कि वाईआरएफ जबर्दस्ती उनके एसओएस की तुलना में जेटीएचजे को अधिक पर्दे पर प्रदर्शित कर रहे हैं। यह दोनों फिल्में 13 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और इस मामले को सिर्फ साफ तरीके से देखने का आग्रह कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। मैं किसी से यह नहीं कह रहा हूं कि एक फिल्म का प्रदर्शन रोक दें, मैं मुआवजा नहीं मांग रहा हूं, मैं उनसे निष्पक्ष होने के लिए कह रहा हूं। अजय ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनो फिल्में बेहतर प्रदर्शन करे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:51

comments powered by Disqus