Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 10:38
लंदन : अभिनेता पियर्स ब्रोसनन इन दिनों एक ऐसी फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वह एक कैंसर पीड़ित से प्रेम करते हैं। इस फिल्म में काम करते हुये वह अपनी मृत पत्नी की याद से रुआंसा हो गये।
जेम्स बांड के स्टार रह चुके ब्रोसनन की पत्नी कसांद्रा की 1991 में कैंसर से चार साल की जंग के बाद मौत हो गयी थी।
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार, ब्रोसनन ने कहा कि उनकी नयी फिल्म ‘लव इज ऑल यू नीड’ उनके लिये वास्तविक जिंदगी के बेहद नजदीक है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस सब से गुजर चुका हूं। प्रियजनों को इस खतरनाक बीमारी का शिकार बनते हुये देखना एक ऐसा अनुभव है जो आपके दिमाग से नहीं मिट सकता।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:38