Last Updated: Monday, April 9, 2012, 16:18
भोपाल : नवाब मंसूर अली खां पटौदी के बेटे और फिल्म स्टार सैफ अली खान ने कहा है कि क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ सब की दुआ है। भोपाल प्रवास पर आए सैफ अली अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे इफ्तेखार मेमोरियल टाइगर ट्राफी टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे।
उन्होंने युवराज के स्वस्थ होकर लौटने पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही कहा कि कैंसर घटिया बीमारी है और इतनी कम उम्र में इसका होना ठीक नहीं है, लेकिन युवराज के साथ सब की दुआ है।
शर्मिला टैगोर शनिवार को भोपाल पहुंची थीं, वहीं सैफ अली रविवार की देर शाम को आए हैं। शर्मिला टैगोर ने बीते दो दिनों में औकाफे शाही से जुड़े स्थानों का जायजा लिया, वहीं कोहेफिजा की सोफिया मस्जिद का निरीक्षण कर कुछ कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 21:48