युवावस्था में खुद का ख्याल नहीं रखती थीं जेनिफर एनिस्टन

युवावस्था में खुद का ख्याल नहीं रखती थीं जेनिफर एनिस्टन

युवावस्था में खुद का ख्याल नहीं रखती थीं जेनिफर एनिस्टनलंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने कहा है कि जब वह युवा थीं तब वह अपने खान-पान और स्वास्थ्य की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देती थीं।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 44 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया है कि हैमबर्गर खाने के बाद वह कई दिनों तक पेट की समस्या से परेशान रही थी। उन्होंने बताया कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर कभी सजग नहीं रही हैं।

एनिस्टन ने बताया ‘जब आप युवा होते हैं तब खुद को वास्तविकता से अधिक आंकते हैं क्योंकि तब हम लोग सोचते हैं कि हम लोग अजेय हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं पानी भी नहीं पीती थी, केवल सोडा पीना अच्छा लगता था। मैंने खुद का ठीक से ख्याल नहीं रखा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 11:52

comments powered by Disqus