Last Updated: Friday, June 29, 2012, 16:10

नई दिल्ली: बॉलीवुड निर्देशक पूजा भट्ट ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जिस्म 2’ के एक गाने का अनसेंसर्ड वीडियो इंटरनेट पर जारी कर दिया है । सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट प्राप्त इस फिल्म के इस गाने के वीडियो को टीवी पर दिखाये जाने पर रोक लगा दी थी ।
फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने ‘जिस्म 2’ के इस गाने के वीडियों को जारी करते समय माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसा पहली बार है कि मुख्यधारा की एक फिल्म ने प्रचार के लिये टीवी से ज्यादा इंटरनेट को महत्व दिया है ।’ पूजा ने कहा कि ‘जिस्म 2’ में छह गाने हैं जिनमें से तीन को टीवी पर दिखाया जा सकता है जबकि तीन गाने ऐसे हैं जिन्हें ‘वयस्क’ लोग ‘जब मन चाहे’ इंटरनेट पर देख सकते हैं ।
इंटरनेट पर जारी किये गये जिस्म 2 के इस गाने के वीडियो में कनाडा की पोर्न स्टार सन्नी लियोन को नहाते हुये बहुत ही उत्तेजक अंदाज में दिखाया गया है । इस गीत में सन्नी के अलावा रणदीप हुड्डा और अरूणोदय सिंह भी हैं । इस गीत को अर्को प्रावो मुखर्जी ने लिखा है । कल रात यूट्यब पर जारी हुये इस वीडियो को आज सुबह तक पांच हजार से अधिक लोग देख चुके हैं ।
पूजा ने कहा कि यह वीडियो भड़काउ नहीं है और यह पूरे विषय पर हमारे रूख को स्पष्ट करता है । उन्होंने कहा कि यदि ‘जिस्म 2’ को उन्हें टीवी पर रात को 11 बजे दिखाये जाने की अनुमति नहीं मिली तो वह इसे डीटीएच के जरिये दिखायेंगी ।
इस बीच पूजा के इस कदम की ट्विटर पर कई लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं । एक प्रशंसक ने पूजा को सलाह दी कि यदि सेंसर बोर्ड उन्हें अनुमति नहीं दे रहा है तो वह फिल्म के प्रोमों को काले स्क्रीन के साथ दिखाये जिस पर लिखा हो ‘हमें सेंसरबोर्ड ने सलाह दी है कि इसे टीवी पर नहीं दिखायें’ । साथ ही इस वीडियो के गाने को बैकग्राउंड में बजायें । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 16:10