यू-ट्यूब पर ‘गंगनम स्टाइल’ पर एक अरब हिट्स--Gangnam Style

यू-ट्यूब पर ‘गंगनम स्टाइल’ पर एक अरब हिट्स

यू-ट्यूब पर ‘गंगनम स्टाइल’ पर एक अरब हिट्सलॉस एंजिलिस : दक्षिण कोरिया के रैपर साई का हिट गाना ‘गंगनम स्टाइल’ यू-ट्यूब पर पहला वीडियो से जिसे एक अरब बार से भी ज्यादा देखा गया है।

इस डांस वीडियो को जुलाई के अंत में पोस्ट किया गया था और अगस्त-सितंबर तक यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट हो गया। प्रति दिन औसतन 70 लाख से एक करोड़ बार इस वीडियो को देखा जाता है। शनिवार के दिन तो देखने वालों की संख्या 1.2 करोड़ पहुंच जाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:35

comments powered by Disqus