`ये जवानी है दीवानी` का फर्स्ट लुक-First Look: Ex-lovers Ranbir, Deepika in ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’

`ये जवानी है दीवानी` फर्स्ट लुक जारी

`ये जवानी है दीवानी` फर्स्ट लुक जारीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म `ये जवानी है दीवानी` का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण बेहद आकर्षक साड़ी में नजर आ रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें रोमांस का तानाबना बुना गया है।

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने सम्भाली है और यह 31 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाके में भी की गई है।

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 11:23

comments powered by Disqus