Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 09:13
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट अब पहली बार मंच पर नाटक ‘स्काईलाइट’ के जरिये उतरने वाली हैं। कॉन्टैक्टम्यूजिक के अनुसार ‘द कंटेजियन’ की अभिनेत्री विंसलेट निर्देशक डेविड हरे से उन्हें नाटक में लेने के लिये बात कर चुकी हैं।
एक सूत्र के अनुसार उन्हें यह नाटक बहुत पसंद है और वह इसमें काम करने के लिये उत्सुक हैं। इससे पहले कुछ निजी कारणों की वजह से वह नाटक में काम नहीं कर पाई थीं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 14:43