Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 07:50
मुंबई : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन इस उप महाद्वीप में बेहद लोकप्रिय खेल रग्बी के दीवाने हो गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मेरे अंदर एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। मेरे अंदर रग्बी खेल के प्रति अचानक जुनून और प्यार उमड़ आया है।’ आगे उन्होंने खुद से सवाल किया, ‘अब घर पर क्या देखा जाए इसको लेकर समस्या हो सकती हैं? मैं समझता हूं कि नहीं। यह दोनों ही- फुटबॉल के रूप में अमेरिकन फुटबॉल और अब रग्बी मेरे लिये काफी दिलचस्प हो गया है।’
बिग बी ने कहा कि मैं मुख्य नियमों को नहीं जानता हूं और न हीं खेल की मुख्य बातों को समझता हूं। यह भी नहीं जानता कि खिलाड़ी आपस में क्यों एक दूसरे को गेंद फेंकते रहते हैं। ऐसा ही अमेरिकन फुटबॉल के साथ है। मैं नहीं जानता कि क्यों और कैसे प्वाइंट मिलते हैं।
उन्होंने कहा, ‘लेकिन कुछ ऐसी चीज है जिसे मैं समझता हूं। मेरा मानना है कि रग्बी को खेलने के लिए आपके पास लोहे जैसा शरीर होना चाहिए।’ अमिताभ ने अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान न्यूजीलैंड में खेले गए रग्बी विश्वकप का जमकर आनंद लिया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:13