रणबीर की ख्वाहिश कि वह दीपिका के बच्चों के गॉडफादर बने-Deepika would like to be the godfather of children: Ranbir

रणबीर की ख्वाहिश कि वह दीपिका के बच्चों के गॉडफादर बने

रणबीर की ख्वाहिश कि वह दीपिका के बच्चों के गॉडफादर बनेमुंबई: रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका और `जवानी है दीवानी` की उनकी हिरोइन दीपिका पादुकोण के बच्चों के गॉडफॉदर और उनके सलाहकार बनना चाहेंगे। रणबीर ने फिल्म के प्रचार के मौके पर कहा कि गॉडफॉदर का मतलब है ऐसा व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हों और आप चाहेंगे कि बच्चे आपसे सलाह लें।

ऐसा लगता है कि दोनों अपने अतीत को भूल चुके हैं और दोनों फिल्म के प्रचार के दौरान न सिर्फ एक-दूसरे के साथ का आनंद उठा रहे थे, बल्कि बहुत सहज भी थे। रणबीर और दीपिका पांच साल बाद फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 08:07

comments powered by Disqus