Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 16:01

गुड़गांव: रणबीर कपूर अपने प्रशंसकों के बीच भले ही दो घंटे देरी से पहुंचे हों लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। शहर के एक मॉल में रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘बर्फी’ के गाने ‘फटफटी’ पर जमकर नाचे।
इस गाने पर रणबीर का साथ प्रियंका चोपड़ा और इलीना डी क्रूज ने दिया। इस गाने की कुछ पंक्तियां बंगाली में हैं ओर बाकी हिंदी में। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर एक गूंगे-बहरे लड़के का किरदार निभा रहे हैं।
इंतजार कर रहे लोगों के बीच पहुंचने पर रणबीर ने कहा कि आपको हमने बहुत समय तक इंतजार कराया है तो अब हमें आपका मनोरंजन भी करना चाहिए। मैं देरी के लिए माफी चाहता हूं। मैं पूरे एक साल बाद बोल रहा हूं और गा रहा हूं इसलिए मैं आप लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। फिल्म के गानों पर थिरकने में इन सितारों का साथ संगीत निर्देशक प्रीतम, फिल्मकार अनुराग बसु और यूटीवी के प्रबंध निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी दिया।
‘बर्फी’ का प्रदर्शन कल यानी 14 सितंबर को सिनेमाघरों में किया जाएगा।
First Published: Thursday, September 13, 2012, 16:01