रणबीर तोड़ सकते हैं मेरा रिकार्ड : करीना-Ranbir can break my record: Kareena

रणबीर तोड़ सकते हैं मेरा रिकार्ड : करीना

रणबीर तोड़ सकते हैं मेरा रिकार्ड : करीनानई दिल्ली: छह फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुकी बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि उनके भाई रणबीर कपूर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं और जल्द ही वह उनका रिकार्ड तोड़ सकते हैं। साथ ही करीना ने यह भी कहा कि यदि रणबीर ऐसा करते हैं तो यह उनके लिए यादगार पल होगा।

58वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2012 के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में करीना ने कहा कि बचपन से ही मैं फिल्मफेयर पाने की सोचती रहती थी। मैं सोचती थी कि पुरस्कार पाने के बाद मैं अपनी मां, पापा और परिवार का शुक्रिया अदा कर रही हूं। फिल्मफेयर पुरस्कार मेरी कब्र तक मेरे साथ रहेंगे। उम्मीद है कि सिर्फ छह ही नहीं और भी कई।"

बत्तीस वर्षीय करीना ने कहा कि लेकिन अब मेरे ही परिवार से मुझे कड़ी चुनौती मिल रही है। कौन जानता है, रणबीर जल्दी ही मेरा और मेरे दादाजी का रिकार्ड तोड़ देंगे। लेकिन निश्चित तौर पर यह हमारे परिवार के लिए खुशी का एक बड़ा मौका होगा।

करीना के खाते में छह फिल्मफेयर है तो रणबीर को अब तक चार फिल्मफेयर मिल चुके हैं। करीना के दादाजी राज कपूर ने 11 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 08:55

comments powered by Disqus