रणबीर-दीपिका फिर साथ-साथ - Zee News हिंदी

रणबीर-दीपिका फिर साथ-साथ

नई दिल्ली: रणवीर कपूर से ब्रेक-अप के बाद एक बार फिर उसके साथ काम करने जा रहीं दीपिका पादुकोण काफी उत्साहित हैं। दीपिका और रणवीर ये जवानी है दीवानी में एक साथ रूपहले पर्दे पर दिखाई देंगे। वर्ष 2008 में फिल्म बचना ऐ हसीनों के सेट पर मिले रणबीर और दीपिका के बीच करीब एक वर्ष तक मधुर संबंध रहे। इसके बाद दोनो एक दूसरे से अलग हो गए। ऐसा दावा किया गया कि रणवीर ने दीपिका को धोखा दिया।

 

हालांकि, ‘लव आज कल’ की 25 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और अकसर एक दूसरे से बात करते हैं।

 

दीपिका ने कहा, ‘ मैं सचमुच इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं। इसमें बहुत मजा आने वाला है। रणबीर जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम, खास कर एक प्रेम कहानी में मैं हमेशा से करना चाहती थी। इससे भी बड़ी बात यह है कि अयान काफी युवा और प्रतिभाशाली हैं और हमलोगों ने एक साथ मिल कर फिल्म में काम किया है।

 

उन्होंने बताया कि वास्तव में एक फिल्म में रणबीर के साथ फिर से काम करना काफी अच्छा है। हमदोनों एक ऐसी फिल्म की प्रतीक्षा में थे जिसमें हमारी उपस्थिति को सही साबित किया जा सके। और इस तरह से ‘ये जवानी है दीवानी’ इसी तरह की एक फिल्म है।

 

‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं और करण जौहर इसका निर्माण कर रहे हैं। मुखर्जी की रणबीर कपूर-कोंकणा सेन शर्मा अभिनित ‘वेक अप सिड’ के बाद यह दूसरी फिल्म है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:26

comments powered by Disqus