क्यों चली रणवीर-सोनाक्षी के बीच इंटीमेट सींस पर कैंची!Only cheat kisses and lovemaking scenes for Sonakshi and Ranveer in ‘Lootera’?

रणवीर-सोनाक्षी के बीच इंटीमेट सींस पर किसकी चली कैंची!

रणवीर-सोनाक्षी के बीच इंटीमेट सींस पर किसकी चली कैंची!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत लुटेरा फिल्म के रिलीज होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का इंतजार हो रहा है क्योंकि बॉलीवुड के दिग्गजों ने इस फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

एक अखबार के हवाले से यह बात कही जा रही है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के बीच जो लव मेकिंग सींस है उन्हें थोड़ा कमतर कर फिल्माया गया है। किसिंग सीन के इन तमाम एंगल के बीच इस बात की कोशिश की गई है कि ऐसे सींस ज्यादा सेक्सी या भड़काऊ नहीं दिखे। इस प्रकार के सींस को फिल्माने के लिए खास तैयारी की गई ताकी इंटीमेट सींस कुछ ढका और छिपा हुआ दिखे।

अखबार के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा लुटेरा फिल्म में इंटीमेट सींस को ज्यादा सेक्सी अंदाज में फिल्माए जाने के खिलाफ थे। यहीं वजह रही कि फिल्म में इंटिमेट सींस के फिल्मांकन में बेहद सावधानी बरती गई ताकी शत्रुघ्न सिन्हा कहीं नाराज ना हो जाएं।

खैर अब मसला जो भी रहा है लेकिन दुनिया के जानेमाने कहानीकार ओ हेनरी के द लास्ट लीफ की कहानी पर आधारित लुटेरा जुलाई पांच को सिनेमा के पर्दे पर रिलीज होगी।


First Published: Wednesday, July 3, 2013, 16:53

comments powered by Disqus