Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 15:00
दुबई : भारतीय संगीतकार एआर रहमान को आगामी दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा। दो ऑस्कर पुरस्कारों और दो ग्रैमी पुरस्कारों के विजेता रहमान डीआईएफएफ में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाने वाले पहले संगीतकार हैं। वह लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाने वाले सबसे युवा व्यक्तित्व हैं।
रहमान को सात से 14 दिसंबर तक आयोजित डीआईएफएफ में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के अध्यक्ष अब्दुल हामिद जुमा ने कहा कि एआर रहमान असंख्य संगीतकारों और संगीतज्ञों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग को कई नई प्रतिभाएं भी दी हैं। जहां तक उनके अंतरराष्ट्रीय काम की बात है वह दुनिया के कुछ बेहतरीन संगीतकारों के साथ काम करे रहे हैं और उन्होंने दुनिया की सभी सीमाओं को तोड़ने की संगीत की शक्ति को दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि हम रहमान को डीआईएफएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, यश चोपड़ा और सुभाष घई को डीआईएफएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 20:30