Last Updated: Friday, June 14, 2013, 18:17

मुम्बई: संगीतकार एआर. रहमान ने फिल्म `रांझणा` के गाने से एक बार फिर अपना जादू बिखेर दिया है और फिल्म की मुख्य नायिका सोनम कपूर का कहना है कि उन्होंने इसके `तुम तक` गाने से इसके संगीत में आध्यात्मिकता भर दी है। सोनम (28) ने गाने से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि तुम तक` एक आध्यात्मिक भजन जैसा लगता है। आध्यात्मिकता इसमें इस तरह आई है, जिसे इस समय और युग में लाने की काबिलियत सिर्फ रहमान रखते हैं।
ऐसा लग रहा है जैसे `रांझणा` के कलाकार रहमान के काम की तारीफ किए बिना नहीं रह सकते। दक्षिण के स्टार अभिनेता धनुष ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक की तारीफ में कहा कि इसमें बेहद गहराई है, आप इस गाने से संस्कृति को समझ और महसूस कर सकते हैं।
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित `रांझणा` एक रुमानियत से भरी कहानी है। राय ने कहा, "वास्तव में रहमान ने `तुम तक` गाने में पूरी फिल्म को डाल दिया है। 21 जून को प्रदर्शित हो रही `रांझणा` में अभय देओल और स्वरा भास्कर ने भी अभिनय किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 18:17