Last Updated: Monday, June 17, 2013, 13:54

मुम्बई: अभिनेत्री सोनम कपूर को उनकी अगली फिल्म `रांझणा` में आकर्षक संवादों की अदायगी में बेहद मजा आया। सोनम ने रविवार को यहां दिए एक साक्षात्कार में कहा कि लेखक हिमांशु शर्मा ने बेहद आकर्षक संवाद लिखे हैं। फिल्म के ट्रेलर से आप इसे जान जाएंगे और मैं यह कहने की हिम्मत कर सकती हूं कि संवाद सुनने में स्थानीय लगते हैं। मुझे इन्हें बोलने में मजा आया।
उन्होंने कहा कि आपको ऐसे बेहद कम संवाद बोलने के लिए मिलते हैं और मुझे फिल्म की डायलॉगबाजी पसंद आई। सोनम इसमें जोया नाम की एक लड़की के किरदार में है जो इसमें 15 साल की किशोरी से 26 साल की युवा के रूप में नजर आएंगी।
उनके मुताबिक, वह 15 साल की लड़की के किरदार को लेकर काफी घबराई हुई थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान वहां मौजूद भीड़ से उनमें आत्मविश्वास आया। सोनम ने कहा कि मैं यूनिफार्म और गुंथी हुई दो चोटी के साथ बाहर निकलने को लेकर थोड़ी घबराई हुई थी और मुझे इस बात पर हैरानी थी कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे और मैं कैसे कई लोगों के सामने अभिनय करूंगी। आनंद एल. राय निर्देशित `रांझणा` में उनके नायक दक्षिण के स्टार धनुष होंगे। इसका प्रदर्शन अगले शुक्रवार को होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 13:54