रागिनी MMS पार्ट-2 में सनी लियोन का धमाका!-Sunny Leone practicing hard for her item songs in ‘Tina And Lolo’ and ‘Raagini MMS 2’

रागिनी MMS पार्ट-2 में सनी लियोन का धमाका!

रागिनी MMS पार्ट-2 में सनी लियोन का धमाका!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रागिनी MMS पार्ट-2 के लिए खूब पसीना बहा रही है। बॉलीवुड में सनी लियोन की पहली फिल्म जिस्म-2 नाकाम रही थी लेकिन शूटआउट एट वडाला में आइटम सॉन्ग लैला तेरी ले लेगी में उन्होंने कमाल का तड़का लगाया और सुर्खियों में छा गई।

उसी नक्शेकदम पर चलते हुए सनी लियोन रागिनी एमएमएस-2 के लिए एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग की तैयारी कर रही है। सनी इस वक्त काफी हार्ड वर्क कर रही है। वह टिना एंड लोलो पर एक हफ्ता देने के बाद अब रागिनी एमएसएस-2 के लिए जी-जान से जुट गई है क्योंकि इसमें जो डांस स्टेप्स है वह थोड़े मुश्किल भरे है।

लेकिन सनी इन चुनौतियों से बिल्कुल भी नहीं डरी है। वह लगभग 14 घंटे तक रिहर्सल रोजाना कर रही है। सनी लियोन के लिए अदाकारी तो नई चीज है ही लेकिन डांस के ये स्टेप्स उनके लिए टेढे-मेढे है लेकिन उनका हौसला बुलंद है और वह इसमें पूरी तरह पारंगत होकर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के मूड में है।




First Published: Tuesday, September 10, 2013, 13:46

comments powered by Disqus