'रागिनी MMS' पार्ट-2 में सनी लियोन - Zee News हिंदी

'रागिनी MMS' पार्ट-2 में सनी लियोन

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन अब बॉलीवुड में पांव पसारती नजर आ रही है। सनी इस वक्त पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही है लेकिन उन्होंने इसी दौरान एक और फिल्म भी हासिल कर ली है। पूजा भट्ट के बाद सनी लियोन ने अब बालाजी की मालकिन एकता कपूर को भी प्रभावित किया है और अपनी झोली में इस प्रोडक्शंस की एक फिल्म हासिल कर ली है।

 

सनी अब हॉरर फिल्म की सिक्वल रागिनी एमएमएस में लीड रोल निभाएंगी। बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तरुण गर्ग ने इस बात की पुष्टि कर दी है। तरुण गोगोई ने ट्वीटर पर कहा है कि इसका खुलासा हो चुका है। हमने सेक्सी सनी लियोन को अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस पार्ट- 2 के लिए साइन कर लिया है।

 

कहा जा रहा है कि इस फिल्म का सिक्वल भी किसी वास्तविक कहानी पर ही आधारित होगा। इस फिल्म को और व्यापक बनाए जाने की तैयारी है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि इसमें सेक्स और कामुकता की भरमार होगी।

 

इस फिल्म की शूटिंग तब शुरू होगी जब सनी लियोन फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग खत्म कर लेंगी। यानी कनाडाई पॉर्न स्टार सनी के बारे में यह बात अब कही जा सकती है कि पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड का रुख उन्होंने यूं ही नहीं किया है। जाहिर सी बात है कि वह बॉलीवुड की फिल्म जिस्म-2 में जिस्म दिखाने के अलावा दूसरी फिल्मों में भी काम करने की ख्वाहिश रखती है।

First Published: Sunday, April 22, 2012, 08:21

comments powered by Disqus