राजेश, किशोर और आरडी की यादगार तिकड़ी

राजेश, किशोर और आरडी की यादगार तिकड़ी

राजेश, किशोर और आरडी की यादगार तिकड़ीनई दिल्ली : राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाने में संगीत ने काफी योगदान दिया और इसका श्रेय गायक किशोर कुमार और संगीतकार आरडी बर्मन के साथ उनकी तिकड़ी को भी जाता है।

इस तिकड़ी ने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘ये शाम मस्तानी’ जैसे सदाबहार गाने दिये और हिन्दी फिल्म संगीत के उस युग को स्वर्णिम युग बना दिया। ‘आराधना’ ‘कटी पतंग’ और ‘अमर प्रेम’ जैसी फिल्मों के कई हिट गाने आनंद बख्शी ने लिखे।

‘आराधना’ फिल्म में ‘रूप तेरा मस्ताना’ और ‘मेरे सपनों की रानी’ गीतों में राजेश और किशोर पहली बार एक साथ आए। दिग्गज संगीतकार एसडी बर्मन के बीमार पड़ जाने पर उनके बेटे आरडी बर्मन ने इन गीतों को संगीत देने का काम किया। इसके बाद तो इस तिकड़ी ने हिट गीतों की झड़ी लगा दी। किशोर कुमार तो खन्ना के गीतों की आधिकारिक आवाज बन गये थे।

‘कटी पतंग’ ‘अमर प्रेम’ ‘अपना देश’ ‘आप की कसम’ ‘नमक हराम’ ‘अगर तुम ना होते’ ‘आवाज’ ‘हम दोनों’ और ‘अलग अलग’ में राजेश, किशोर और आरडी बर्मन की तिकड़ी ने एक साथ मिलकर संगीत का जादू बिखेरा।
‘अमर प्रेम’ के गीत ‘ये क्या हुआ’ और ‘चिंगारी कोई भड़के’ उदासी भरे गीत होने के बावजूद सदाबहार गीत साबित हुए। ‘कटी पतंग’ के गीत ‘ये शाम मस्तानी’ में इस तिकड़ी का जादू खूब चला।

‘आप की कसम’ का गीत ‘जय जय शिव शंकर’ काफी उत्साहपूर्ण गीत रहा जबकि ‘मेरे जीवन साथी’ का गीत ‘ओ मेरे दिल के चैन’ सर्वकालिक रोमांटिक गीतों में से एक साबित हुआ। ‘कटी पतंग’ का गीत ‘ये जो मोहब्बत है’ भी इस तिकड़ी का दिल को छूने वाला गीत रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 18:52

comments powered by Disqus