`राजेश खन्ना और अनीता नहीं थे लिव-इन पार्टनर`

`राजेश खन्ना और अनीता नहीं थे लिव-इन पार्टनर`

`राजेश खन्ना और अनीता नहीं थे लिव-इन पार्टनर`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: मरहूम बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी के बीच तथाकथित संबंध में अब नया मोड़ आ गया है। बॉलीवुड के पहले सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना की मौत के तीन हफ्ते बाद उनके परिवार ने अनीता आडवाणी से उनके संबंधों पर अब बयान दिया है ।

खन्ना परिवार ने अनीता के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। खन्ना परिवार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अनीता आडवाणी कभी राजेश खन्‍ना की प्रेमिका या लिव-इन पार्टनर नहीं रहीं। इसलिए राजेश खन्‍ना की जायदाद पर अनीता का कोई दावा नहीं बनता और संपति पर दावा करने की वह अधिकारी नहीं है।

अनीता ने एक लीगल नोटिस भेजकर यह दावा किया था कि वह लंबे समय तक राजेश खन्‍ना की लिव इन पार्टनर और प्रेमिका थीं। इस नोटिस में उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें `आशीर्वाद` यानी राजेश खन्‍ना के बंगले से नहीं निकाला जाए। इस मसले पर खन्ना परिवार के लोगों ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब ट्विंकल के लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद अब यह बात सामने आई है।

राजेश खन्‍ना की बेटी ट्विंकल खन्‍ना के वकील की ओर से इस नोटिस का जवाब भेजा गया है। जवाब में कहा गया है कि अनीता आडवाणी का राजेश खन्‍ना की संपत्ति पर कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता है। इसका जवाब देते हुए कहा गया है कि अनीता राजेश खन्‍ना की जिंदगी में परिवार के सदस्‍य के तौर पर नहीं जुड़ी हुई थीं। ऐसे में उनका कोई भी कानूनी हक नहीं बनता।

First Published: Friday, August 10, 2012, 12:26

comments powered by Disqus