राजेश खन्ना की `आराधना` रही सबसे पसंदीदा

राजेश खन्ना की `आराधना` रही सबसे पसंदीदा


नई दिल्ली : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की मौत के बाद उनकी फिल्मों में `आराधना` एवं `हाथी मेरे साथी` इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय रहीं। राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था।

पिछले महीने जब राजेश खन्ना की खराब हालत की खबरें बाहर आईं तो इंटरनेट पर उनकी फिल्मों की धूम मच गई। इसमें भी `आराधना` को लोगों ने सर्वाधिक पसंद किया जिससे राजेश खन्ना को स्टारडम मिला।

एक वेबसाइट के अनुसार इसके बाद 1971 में आई सुपर हिट फिल्म `हाथी मेरे साथी` का स्थान रहा। `जोरू का गुलाम` का तीसरा स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 20:23

comments powered by Disqus