राज कंवर के निधन से बॉलीवुड में शोक - Zee News हिंदी

राज कंवर के निधन से बॉलीवुड में शोक

मुंबई: फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राज कंवर का शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हो जाने से बॉलीवुड में शोक छा गया। फिल्मी हस्तियों ने कंवर को भद्रपुरुष, विनम्र और सदा मुस्कराने वाले के रूप में याद किया। कंवर गुर्दारोग से पीड़ित थे। बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी शोक संवदेना ट्विटर पर कुछ इस प्रकार व्यक्त की।

 

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ कि मेरे पहले निर्देशक राज कंवर नहीं रहे..आरआईपी राजजी आप मुझमें हैं, जब मैं नहीं रहूंगी तब भी। 'अंदाज' ने मुझे सबकुछ सिखा दिया।

 

अभिषेक बच्चन ने लिखा, राज कंवर के नहीं रहने का बहुत दुख है। 'रिफ्यूजी' के बाद मुझे साइन करने वालों में वह पहले व्यक्ति थे। उन्होंने ऐश्वर्या और मुझे एक साथ काम करने का पहला मौका दिया था। वह फिल्म थी 'ढाई अक्षर प्रेम का'। वह प्यारे इंसान थे, हमेशा खुश रहने वाले, मुस्कराते रहने वाले और मजाकिया। मधुर भंडारकर ने लिखा, निर्देशक राज कंवर के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।

 

लारा दत्ता ने लिखा, आर.पी.आई. राजजी एक दोस्त, निर्देशक और मार्गदर्शक थे। भारी मन से उन्हें मेरा अंतिम प्रणाम! हमने एक दयालु, भद्र, सकारात्मक व्यक्ति को खो दिया है।

 

राज कंवर को अपने शब्दों से श्रद्धांजलि देने वालों में अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार, अनुभव सिन्हा, श्रेया घोषाल और शान शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 10:16

comments powered by Disqus