Last Updated: Friday, August 24, 2012, 11:57

नई दिल्ली: बालीवुड की ‘बंगाली बाला’ बिपाशा बसु ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘राज-3डी’ में ईष्यालु अभिनेत्री का किरदार निभाना उनके लिये मानसिक रूप से काफी थकाउ था क्योंकि निजी जीवन में वह खुद ऐसी नहीं है ।
बिपाशा ने कहा कि शिनाया के किरदार में खुद को ढालने के लिये उन्होंने अधिकतम प्रयास किया । उल्लेखनीय है कि सात सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही राज-3डी फिल्म में बिपाशा ने एक ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभाया है जो अपने करियर को पटरी पर लाने और प्रेमी को वापस पाने के लिये काले जादू का सहारा लेती है ।
बिपाश ने कहा, ‘मैं एक खुश मिजाज महिला हूं, इसलिये मैं यह नहीं जानती कि किस तरह से दुष्टता भरा किरदार निभाया जाये । मेरे पास कोई संदर्भ बिंदु नहीं हैं । लेकिन मुझे अभिनय करना था और मैं समझती हूं कि घबराहट से उपजी उर्जा ही थी ,जिसने मुझसे इस तरह का किरदार निभाने का बल दिया ।’ उन्होंने कहा, ‘निजी रूप में इस किरदार में खुद को ढालने के लिये मैंने अधिकत प्रयास किया । इस भूमिका ने मुझे उदास कर दिया, थका दिया ।’ फिल्म ‘अजनबी’ में नकारात्मक भूमिका निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री का मानना है कि ‘राज 3’ उनके करियर की सबसे नकारात्मक भूमिकाओं में से एक होगी । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 11:57