`रात में शूटिंग से नहीं बचती निजी जिंदगी`--All-night shoot leaves us with no personal life: Annie Gill

`रात में शूटिंग से नहीं बचती निजी जिंदगी`

`रात में शूटिंग से नहीं बचती निजी जिंदगी`मुंबई : टेलीविजन धारावाहिक `अनामिका` ने 100 कड़ियां पूरी कर ली हैं और इसमें रानो का किरदार कर रहीं अभिनेत्री एनी गिल कहती हैं कि इसकी ज्यादातर शूटिंग रात में होती है जिससे इसके कलाकारों की निजी जिंदगी नहीं बची है। धारावाहिक की इस सफलता के अवसर पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, यह बेहतरीन अनुभव रहा है।

मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इतना काम करूंगी। कई महीने से लगातार रात की शिफ्ट हो रही है। आपकी निजी जिंदगी ज्यादा नहीं बचती। इसके एक अन्य मुख्य किरदार जीत को निभा रहे मुदित नायर इस सफलता का श्रेय शो से जुड़े हर कलाकार को दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम रात में शूटिंग करते हैं और शायद लगता है कि मिनटों में हो गया लेकिन इसके लिए पूरी रात लग जाती है। इसलिए सफलता के लिए हमारे विभाग के प्रकाश व बिजली तकनीशियनों और स्पॉट ब्वाय और पटकथा लेखक सभी का संयुक्त योगदान है।

`अनामिका` एक चुड़ैल की कहानी है जिसका किरदार सिमरन कौर कर रही हैं। वह जीत को किसी भी कीमत पर पाना चाहती है। इसके लिए वह क्या उपाय अपनाती है, यह धारावाहिक इसी पर आधारित है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर पिछले साल 26 नवम्बर को शुरू हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 15:53

comments powered by Disqus