Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 16:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अदाकारा रानी मुखर्जी को एक फंक्शन में रानी चोपड़ा कहे जाने के मसले पर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने तो उस दौरान सिर्फ सच्चाई बयां की थी।
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा कि यश चोपड़ा, पामेला चोपड़ा, उदय चोपड़ा, रानी ... का नाम तो मैंने लिया लेकिन मेरी पत्नी ने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा का नाम लेना भूल गया। जब मैंने रानी चोपड़ा का नाम लिया तो जाहिर सी बात है कि आदित्य चोपड़ा का भी नाम उसमें शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि मैंने वहीं कहा जो सच था। अगर आपको जवाब नहीं चाहिए तो आप मुझसे सवाल नहीं पूछने चाहिए। लेकिन अगर आप सवाल पूछेंगे तो आपको सच सुनने के लिए भी तैयार रहना होगा।
67 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे स्वर्गीय यश चोपड़ा जी के बारे में बोलने के लिए कहा गया था। जब मैं यश चोपड़ा के परिवार से जुड़े सभी लोगों के नाम को बोल रहा था तभी मेरी पत्नी ने इस बात की तरफ ध्यान दिलाया कि मैं आदित्य चोपड़ा का नाम भूल गया हूं। इसी दौरान मेरे मुंह से रानी चोपड़ा का नाम निकल गया। चाहे रानी का नाम हो या फिर आदित्य चोपड़ा का, बात तो बराबर है। मुझे लगता है कि इसमें कोई बुराई नहीं है।
चलिए शत्रुघ्न साहेब ने तो इस मामले पर सफाई दे दी लेकिन अभी तक रानी मुखर्जी का इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है।
First Published: Thursday, February 14, 2013, 13:53