Last Updated: Friday, December 2, 2011, 09:53
कोलकाता : ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में तेज तर्रार पत्रकार की भूमिका निभाने के लिए रानी मुखर्जी को बॉलीवुड की श्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ, जोया अख्तर को उनकी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दुबारा’ के लिए श्रेष्ठ निर्देशिका के पुरस्कार से नवाजा गया। इन दोनों को ईस्टर्न इंडिया प्रीमियर इंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में ये पुरस्कार दिए गए। बोरोप्लस आनंदलोक पुरस्कार के दौरान जोया ने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। इस श्रेणी में यह मेरा पहला पुरस्कार है। कोई भी निर्देशक अकेले काम नहीं करता। इसलिए, मैं इस पुरस्कार को अपने सहयोगियों को समर्पित करती हूं।’
पुरस्कार पाकर मुखर्जी ने इस मौके पर कहा, ‘‘अपने पसंदीदा शहर में ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए पुरस्कार पाकर मैं काफी खुश हूं।’’ इन दोनों के अलावा अदाकारा कंगना रानावत को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में उनके किरदार के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार पाने के बाद कंगना ने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को कभी नहीं भूलूंगी। यह मेरे जीवन का अहम दिन है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 15:23