Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 12:30
एजेंसी: हॉलीवुड अभिनेता राबर्ट पेटिंसन ने सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल किया है.
पेटिंसन ने 50 लोगों के बीच हुए मुकाबले में सबको पीछे छोड़ा. हालांकि इस मुकाबले में उन्हें दूसरे स्थान पर रहे टेलर लौटनर से कड़ी टक्कर मिली. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक ग्लैमर मैग्जीन द्वारा कराये गये इस मुकाबले में इन दोनों के बाद शीर्ष पांच स्थान पर अभिनेता जॉनी डेप, फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बैकहम और अभिनेता जेक इफ्रोन रहे.
सबसे सेक्सी पुरूष का खिताब देने के लिए ग्लैमर मैग्जीन के 40,000 से अधिक पाठकों ने मतदान किया.
राबर्ट पेटिंसन को इससे पूर्व विश्व के धनी सेलिब्रिटी जोडी में शुमार किया गया था. ‘फ़ोर्ब्स मैग्जीन’के मुताबिक, ‘ट्वीलाइट’ से चर्चित स्टार राबर्ट पेटिंसन और क्रिस्टन स्टीवर्ट की जोड़ी चार करोड डॉलर के साथ पांचवे स्थान पर कायम है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 22:45