रामचरितमानस के आधुनिक रूप को आवाज देंगे अनूप जलोटा

रामचरितमानस के आधुनिक रूप को आवाज देंगे अनूप जलोटा

रामचरितमानस के आधुनिक रूप को आवाज देंगे अनूप जलोटा कोलकाता : तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ को आधुनिक रूप देने की एक कोशिश के तहत भजन सम्राट अनूप जलोटा इसके के भक्ति गीतों को पारंपरिक ‘भारतीय’ नृत्य शैलियों के साथ पेश किए जाने के लिए अपनी आवाज से सजाएंगे। ‘ऐसी लागी लगन’ भजन के गायक जलोटा ने मुंबई से बात करते हुए कहा, पूरे महाकाव्य को नृत्य शैली में पेश करने, जिसमें कई दिन लग जाएंगे, की बजाय हम डेढ़ घंटे के प्रारूप में कुछ हिस्सों को ही पुनरूपांतरित कर रहे हैं।

लोगों के पास आज ज्यादा समय नहीं है, इस वजह से हम छोटे प्रारूप में मूल तत्व को बनाए रख इस तरह पेश कर रहे हैं। जलोटा ने कहस, मुझे उम्मीद है कि मूल वाक्यों, शब्दों एवं मुहावरों को मूल रूप में रखकर नए प्रारूप में पेश किए जाने से आजकल के दर्शकों को यह पसंद आएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 13:29

comments powered by Disqus