रामदेव के बाद राहुल की फैन हुई राखी - Zee News हिंदी

रामदेव के बाद राहुल की फैन हुई राखी

नई दिल्ली:  छोटे पर्दे पर कार्यक्रम पेश करने वाली और बड़े पर्दे पर आइटम गर्ल के रूप में पहचान बनाने वाली अदाकारा राखी सावंत बजट सत्र के पहले दिन संसद देखने पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक टीवी रियलिटी शो में राखी ने बाबा रामदेव से विवाह करने की इच्छा प्रकट की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी की प्रशंसक हैं।

 

 

राखी ने योगगुरु बाबा रामदेव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सभी राजनेताओं को 'चोर' नहीं कहना चाहिए। राखी ने कहा कि वह योग करें, दूसरों को गाली न दें। उन्होंने कहा कि वह देखना चाहती थीं कि संसद में कामकाज किस तरह चलता है।

 

राखी ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे किसी ने बुलाया नहीं है। मैं सिर्फ सांसदों से मिलने आई हूं। मैं संसद देखने आई हूं, यह देखने के लिए कि यहां कामकाज कैसे होता है और हमारे नेता कैसे काम करते हैं।'

 

उन्होंने कहा, 'मैं सभी लोगों और महिलाओं की तरफ से कांग्रेस प्रमुख सोनियाजी (गांधी) तक यह संदेश पहुंचाने आई हूं कि बजट में महिलाओं के लिए कुछ होना चाहिए और ऐसा बजट जो हर किसी को ठीक लगे।' (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 12:32

comments powered by Disqus