`रामलीला` पर बेबो और भंसाली में तकरार

`रामलीला` पर बेबो और भंसाली में तकरार

`रामलीला` पर बेबो और भंसाली में तकरारज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (बेबो) और निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के बीच का विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बेबो का कहना है कि शूटिंग के लिए लगातार तीन महीने की तारीख की वजह से उन्होंने संजय लीला भंसाली की `रामलीला` को छोड़ा जबकि भंसाली की मानें तो उन्होंने खुद ही बेबो को फिल्म से बाहर किया है। भंसाली का तो यहां तक कहना है कि जब तक `रामलीला` रिलीज होगी, करीना सैफ से शादी कर चुकी होंगी। ऐसे में उनकी रोमियो एंड जूलियट प्ले पर आधारित इस फिल्म की मुख्य भूमिका में लोग उन्हें पसंद नहीं करेंगे। चूंकि जूलियट के ओरिजनल वर्जन को चाहे कितना भी बदल दें, वह भूमिका कोई भी शादीशुदा अभिनेत्री नहीं निभा सकती है। इसलिए करीना की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिया गया है। अब विवाद की वजह चाहे जो भी हो, करीना के फिल्म न करने से रणवीर सिंह बेहद खफा हैं। दरअसल, वह करीना के बड़े प्रशंसक हैं और खुश थे कि उन्हें इस फिल्म से दो टेलेंटेड लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मगर उनकी सारी खुशी पलभर में ही काफूर हो गई है।

First Published: Thursday, July 12, 2012, 10:04

comments powered by Disqus