Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 05:04
मुंबई. किसी भी मेगा बजट की फिल्म का जिस तरह से दर्शकों को इंतजार रहता है, कुछ उसी तरह निर्माता और अभिनेता की बेचैनी भी बढ़ जाती है. 'रा.वन' की रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही शाहरूख खान की चिंता भी बढ़ती जा रही है.
शाहरुख की होम प्रोडक्सन ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट्स’ निर्मित इस फिल्म में वो खुद मुख्य भूमिका में हैं और करीना उनकी हिरोइन बनी हैं. इसके प्रचार के लिए शाहरूख विभिन्न ब्रांड से गठजोड़ करने के अलावा कई टीवी शो पर भी आ रहे हैं.
सोमवार को यू-ट्यूब और ‘रा.वन’ के बीच गठजोड़ हुआ. बातचीत में शाहरूख ने कहा, ‘प्रत्येक अभिनेता अपनी फिल्म के बारे में बात करता है. मैं भी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहा हूं’.
शाहरुख कहते हैं कि वह डरे हुए नहीं हैं मगर 'रा.वन' को दर्शक किस तरह लेंगे इस बात को लेकर वो ज्यादा चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि यह एक कॉमेडी के तड़के वाली पारिवारिक फिल्म है. अनुभव सिन्हा निर्देशित यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 26 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 10:34