फेसबुक पर सचिन नहीं तोड़ पाए बिग बी का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड के बादशाह सचिन, फेसबुक पर शहंशाह बिग बी से पीछे

रिकॉर्ड के बादशाह सचिन, फेसबुक पर शहंशाह बिग बी से पीछेनई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान अपने नाम करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ चुके हैं लेकिन पहले ही दिन प्रशंसकों को आकषिर्त करने के मामले में वह हिंदी फिल्मों के ‘शहशांह’ अमिताभ बच्चन से पीछे रह गए।

गत 21 अगस्त को करीब 90 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट फेसबुक पर कदम रखने के बाद अमिताभ बच्चन के आधिकारिक पेज को पहले ही दिन मात्र आधे घंटे में आठ लाख से अधिक लोगों ने ‘लाइक’ किया था । इस बीच लंबे समय से ट्विटर पर सक्रिय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कल फेसबुक से जुड़ गये। फेसबुक पर उनके आधिकारिक पेज को पहले ही दिन, देर रात तक मात्र 5,55,273 लोगों ने ‘लाइक’ किया। इस तरह ‘शतकों का शतक’ ठोंकने वाले तेंदुलकर फेसबुक पर पहले ही दिन प्रशसंकों को जोड़ने के मामले में बिग बी से बहुत पीछे रह गये।

बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उस समय खुद ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘‘यिप्पी। मैं फेसबुक से जुड़ गया और मात्र आधे घंटे में करीब आठ लाख लोगों ने मेरे पेज को ‘लाइक’ किया है। दोस्तों जुड़ते रहो। उल्लेखनीय है कि इस समय फेसबुक पर अमिताभ बच्चन के पेज को 22 लाख से अधिक लोगों से ‘लाइक’ किया है जबकि माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बिग बी के 34 लाख से अधिक ‘फालोवर’ हैं।

फेसबुक से जुड़ने के बाद अमिताभ नियमित रूप से इस वेबसाइट पर सक्रिय हैं और तेंदुलकर ने भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने का फैसला किया । फेसबुक से जुड़ने के बाद ‘लिटिल मास्टर’ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, मैं अपने फेसबुक परिवार में आप सभी का स्वागत करता हूं। बचपन में हमेशा मैं भारत के लिये क्रिकेट खेलने का सपना देखता था। मैने 22 साल बाद विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा किया। यह आपके सहयोग के बिना संभव नहीं था। मेरे लिये दुआ करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। तेंदुलकर ने कहा,मैं अपने अनुभव आपके साथ बांटने को उत्सुक हूं। मुझसे फेसबुक पर जुड़िये ताकि हम अपने अनुभव आपस में बांट सके।सेवन थ्री राकर्स द्वारा मैनेज किये जा रहे इस पेज पर 24 अप्रैल 1973 को जन्म से लेकर विश्व कप 2011 जीतने और राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने तक तेंदुलकर के जीवन के अहम घटनाक्रम का विवरण हैं।

बिग बी, तेंदुलकर के अलावा देश की कई और नामचीन हस्तियां फेसबुक पर पहले से ही मौजूद हैं जिसमें अभिनेता शाहरूख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान और संगीतकार ए आर रहमान प्रमुख हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 13:14

comments powered by Disqus