Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 04:02
लंदन: ब्रिटिश टेलीविजन निर्माता रिचर्ड हापकिन्स का 47 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें अमेरिका में ‘डान्सिंग विद द स्टार्स ’ लाने का श्रेय जाता है।
एक बयान में कहा गया कि उनका निधन कैंसर से आठ माह तक जूझने के बाद ब्रिटेन में शनिवार को हुआ । अपने 22 साल से अधिक के करियर में हापकिन्स ने ब्रिटेन में ‘फेम अकादमी ’ और ‘फियर फेक्टर ’ का निर्माण किया तथा ‘बिग ब्रदर्स’ की पहली श्रंखलाओं में काम किया । उन्होंने बीबीसी के लिये लोकप्रिय नृत्य प्रतियोगिता ‘स्ट्रिक्ली कम डान्सिंग ’ का निर्माण भी किया। बाद में वह इसे अमेरिका ले आये और इसे ‘डान्सिंग विद द स्टार्स ’ नाम दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 09:32