Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 13:14
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन मंगलवार को 38 साल के हो गए और इस मौके पर उनके दोस्तों, प्रशंसकों ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र आपको तहेदिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुम्हें बहुत बहुत प्यार, कामना करती हूं कि 2012 तुम्हारे लिए सफल साल रहे।
रितिक के दोस्त और फिल्म निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा कि रितिक आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपके शानदार वर्ष की दुआ करता हूं।
अभिनेता अजरुन रामपाल ने ट्वीट किया कि रितिक आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेराय जैसे अभिनेताओं ने भी रितिक को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 18:44