Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 14:36

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन-6 के फाइनल में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। बिग बॉस-6 के घर में डेलनाज, राजीव पॉल, इमाम सिद्दिकी, निकेतन, सना और उर्वशी ही बचे हैं। इन्हीं में से कोई एक शो का विजेता होगा। अब बिग बॉस के घर में सुगबुगाहट तेजी से शुरू हो गई है। रोजाना बिग बॉस की तरफ से प्रतियोगियों को नए-नए टास्क भी दिए जा रहे हैं।
इस बीच मंगलवार को बिग बॉस ने गार्डेन एरिया में दो डिस्पले बोर्ड लगवाया। एक डिस्पले बोर्ड में एक ग्राफ के जरिए यह दिखाया जा रहा था कि कौन प्रतियोगी जनता को कितना पसंद आ रहा है। दूसरे डिस्पले बोर्ड में दिन,घंटा,मिनट और सेकेंड के जरिए यह बताया जा रहा है कि बिग बॉस के फाइनल में अब कितना वक्त बचा है।
पोपुलर डिस्पले ग्राफ के जरिए जब पहली बार प्रतियोगियों को रूबरू कराया गया तो उस वक्त इमाम का ग्राफ सबसे ऊपर था जिसे देखकर इमाम उछल पड़े और डेलनाज व राजीव उदास हो गए। उसी वक्त बिग बॉस की आवाज गूंजी और कहा गया कि यह जरूरी नहीं की जिसका ग्राफ नीचे हो वह हार जाएगा और जिसकी लोकप्रियता का ग्राफ सबसे ऊपर हो वही विजेता होगा।
शाम के वक्त काफी कुछ बदल चुका था। पोपुलर डिस्पले चार्ट में डेलनाज ऊपर आ चुकी थी और सबसे ज्यादा जनता उन्हें पसंद कर रही थी। बिग बॉस के सदस्यों के बीच भी यह चर्चा चली कि इस बार का बिग बॉस-6 का खिताब डेलनाज ही जीतेगी। डेलनाज के बारे में यह बताया जा रहा है कि शो की विजेता वहीं होंगी। लेकिन उर्वशी और सना को भी खिताबी दौड़ में शामिल बताया जा रहा है और इमाम ने शो के जीतने की आस नहीं छोड़ी है।
सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस’ के फाइनल में अभिनेता इमरान हाशमी, प्रभुदेवा और रेमो डिसूजा मौजूद रहेंगे। बिग बॉस’ के फाइनल का प्रसारण कलर्स चैनल पर 12 जनवरी को किया जाएगा।
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 12:57