रिहाना के नाखूनों पर महारानी एलिजाबेथ

रिहाना के नाखूनों पर महारानी एलिजाबेथ

रिहाना के नाखूनों पर महारानी एलिजाबेथलंदन : आर एंड बी स्टार रिहाना ने नेल आर्ट के जरिये अपने नाखूनों पर सौ अरब अमेरिकी डॉलर और पचास पाउंड के नोटों तथा महारानी एलिजाबेथ की तस्वीरें बनवाई हैं।

डेली मेल की खबर के अनुसार, 34 वर्षीय यह स्टार जब हवाईअड्डा पर पहुंचीं तब उन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा था और उनके सिर का ज्यादातर हिस्सा उनकी जैकेट के हुड से ढंका था। लोगों की नजर से बचने के लिए उन्होंने भरसक कोशिश की।

एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स में शामिल होने के लिए किमी कीज ने रिहाना के नाखूनों पर यह चित्रकारी की थी। शहर में उनके आने के बाद यह चर्चा हो रही है कि रविवार को 2012 पैराओलंपिक खेलों के समापन समारोह में वह कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 10:57

comments powered by Disqus