Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 14:36
लॉस एंजिल्स : अपनी कातिल अदाओं से बिजलियां गिराने वाली आर एंड बी स्टार रिहाना ने एक वेटर को ‘टिप’ के रूप में 200 डालर दिये। यह उस वेटर को अब तक टिप में मिली सबसे बड़ी धनराशि है।
एक खबर के मुताबिक जीवन के 24 बसंत देख चुकी ‘डाइमंड’ गायिका ने यहां लाफ फैक्ट्री कामेडी क्लब में उस समय हलचल मचा दी जब उन्होंने एक वेटर को 200 डालर का टिप दिया। वह रात को यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी।
खबर के मुताबिक जब वेटर उनके पास आया तो रिहाना ने उससे पूछा कि उसे सबसे अधिक टिप कितना मिला है तब उसने कहा कि 100 डालर। रिहाना ने वेटर के हाथ मे 200 डालर रख दिए और कहा कि अब मैं आपको सबसे ज्यादा टिप देने वाली बन गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 14:36