Last Updated: Monday, January 28, 2013, 08:40

लंदन : आर एंड बी स्टार रिहाना अपने प्रशंसकों की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक कि उन्होंने तय किया है कि पोलैंड में वह अपने चाहने वालों के लिए एक कन्सर्ट आयोजित करेंगी लेकिन उसके लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेंगी।
‘अम्ब्रेला’ की हिटमेकर रिहाना पोलैंड के डायनिया में चार दिवसीय ओपन एयर फैस्टीवल के आधिकारिक तौर पर समापन के बाद प्रशंसकों के लिए 24 घंटे का एक शो करेंगी।
डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि चार दिन के आयोजन का टिकट खरीदने वाले दर्शक ही रिहाना के 24 घंटे के मुफ्त शो का आनंद ले सकेंगे। ओपन एयर फैस्टीवल का आयोजन तीन से छह जुलाई तक पोलैंड के डायनिया में होगा। रिहाना सात जुलाई को प्रस्तुति देंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 08:40