Last Updated: Friday, May 24, 2013, 17:07

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म `ये जवानी है दीवानी` रूस में भी प्रदर्शित होगी। रूस में यह फिल्म चार जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है। रूस में `कॉकटेल` की सफलता को देखते हुए इरोज इंटरनेशनल ने `ये जवानी है दीवानी` का प्रदर्शन भी रूस में करने का निर्णय लिया है।
इरोज इंटरनेशनल के बिजनेस डेवेलपमेंट विभाग के अध्यक्ष कुमार आहूजा ने कहा कि किर्गिस्तान और राष्ट्रमंडल के स्वतंत्र देशों में `कॉकटेल` की सफलता को देखते हुए हमें `ये जवानी है दीवानी` को भी रूस में सफलता मिलने की उम्मीद है।
रूस में छह अन्य हिंदी फिल्मों भी प्रदर्शित होंगी जिनमें `जिंदगी न मिलेगी दोबारा`, `रॉकस्टार`, `देसी ब्वॉयज`, `स्टूडेंट ऑफ द ईयर`, `विकी डोनर` और `भूत रिटर्न्स 3डी` शामिल है। लेकिन `ये जवानी है दीवानी` सबसे पहले प्रदर्शित होगी।
आहूजा ने बताया कि अन्य फिल्में रूस में कब प्रदर्शित होंगी, इसके लिए तिथि अभी निर्धारित की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 17:07