रूस में मेडोना के कंसर्ट का होगा विरोध

रूस में मेडोना के कंसर्ट का होगा विरोध

रूस में मेडोना के कंसर्ट का होगा विरोध लंदन : पॉप गायिका मेडोना ने अपने पहले कंसर्ट में जेल में कैद पंक स्टार पुसी रायट का समर्थन कर रूस के रूढ़िवादी समूहों को नाराज कर दिया है। डेली एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 53 वर्षीय गायिका अपने एमडीएनए टूर के दौरान मास्को पहुंची हैं और वह एक बार फिर 14 अगस्त की रात को यहां के सिटी ओलंपिस्की एरीना में प्रस्तुति देनी है। प्रदर्शनकारी मास्को में संगीत प्रस्तुति के दौरान उनका विरोध करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए प्रदर्शनकारी आयोजकों से उनकी प्रस्तुति को रोकन की भी मांग कर रहे हैं।

ऑर्थोडॉक्स बैनर बियरर संघ के प्रवक्ता ने कहा, ‘हालांकि उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति को रोकना हमारे अधिकार में नहीं है, लेकिन हम पदाधिकारियों से इसे रोकने के लिए बात कर रहे हैं। यह गायिका हमारे नियम कायदे, परंपरा और हमारी संस्कृति का मजाक उड़ा रही है।’ उल्लेखनीय है कि पुसी रियाट की तीन स्टार कलाकार नादेजहदा टोलोकोननिकोवा, मारिया अलेखिना और येकाटेरिना समुटिसेविच फिलहाल गुंडागर्दी करने के आरोप झेल रही हैं।

‘मटेरियल गर्ल’ जैसा सफल गीत देने वाली गायिका ने इस बैंड का समर्थन किया था और उन्होंने अपनी हालिया प्रस्तुति के दौरान अपनी पीठ पर अस्पष्ट लिखावट में समूह का नाम उकेरा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:55

comments powered by Disqus