रेखा के शपथ के दौरान टीवी कवरेज से जया खफा - Zee News हिंदी

रेखा के शपथ के दौरान टीवी कवरेज से जया खफा



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्‍ली : राज्‍यसभा में मंगलवार को फिल्‍म अभिनेत्री रेखा गणेशन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान टीवी कवरेज को लेकर समाजवादी पार्टी की सदस्‍य जया बच्‍च्‍न खफा हो गईं हैं। जानकारी के अनुसार, इस समारोह के दौरान टीवी कवरेज को लेकर जया ने अब खुलकर नाराजगी जताई है। उन्‍होंने शपथ ग्रहण के दौरान राज्‍यसभा टीवी द्वारा उनके ऊपर विशेष तौर पर फोकस किए जाने को लेकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

 

उन्‍होंने सवाल उठाया कि उनके ऊपर विशेष तौर पर टीवी क्‍यों फोकस किया गया। रेखा जब शपथ ले रही थीं तो जया को मुख्‍य तौर पर टीवी पर फोकस किया जा रहा था और कैमरे को बार-बार उनकी तरफ केंद्रित किया जा रहा था। जया ने इस मसले पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है।

 

गौर हो कि बॉलीवुड के सुपर स्‍टार अमिताभ बच्‍चन की पत्‍नी जया बच्‍चन इस वाकये से काफी खफा हैं। जिस समय रेखा के नाम को राज्‍यसभा में मनोनीत किए जाने की घोषणा की गई थी, उसके बाद जया ने सदन के अंदर सीट बदलवाने को लेकर गुहार लगाई थी ताकि रेखा और उनका सीधे तौर पर सामना न हो सके।

 

उधर, राज्यसभा सचिवालय ने आज इन खबरों को खारिज कर दिया कि जया बच्चन ने शिकायत की है कि कल जिस समय रेखा शपथ ले रही थीं सदन के कैमरे उन पर केंद्रित थे। हालांकि सचिवालय ने यह कहकर कल की कवरेज से जुड़े इस मामले से अपने हाथ झाड़ लिए कि कार्यवाही के सीधे प्रसारण का जिम्मा दूरदर्शन पर है राज्यसभा टेलीविजन पर नहीं। टेलीविजन चैनलों ने आज इस आश्य की खबर दी थी कि जया बच्चन ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से सदन की कार्यवाही की कवरेज के बारे में कुछ शिकायत की है। इसके बाद राज्यसभा सचिवालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह खबर तथ्यात्मक रूप से गलत है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जया ने सदन में दिए गए आश्वासनों से जुड़े मामलों पर सभापति, सरकारी आश्वासन संबंधी समिति को लिखा है और इसकी एक प्रति महासचिव को सौंपी गई है।

 

हालांकि विज्ञप्ति में यह स्पष्ट तौर पर बताया गया कि राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने का काम दूरदर्शन द्वारा ही किया गया और हाल ही में स्थापित राज्यसभा टेलीविजन को अभी यह काम हस्तांतरित नहीं किया गया है। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ सांसदों ने इस संबंध में सभापति से शिकायत की है। हिंदी फिल्म जगत की 70 और 80 के दशक की इन दो मशहूर अभिनेत्रियों के बीच कई कारणों से चल रही प्रतिद्वंद्विता की पृष्ठभूमि में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मीडिया ने खेल किया।

First Published: Thursday, May 17, 2012, 09:55

comments powered by Disqus